आगामी दिनांक ३० नवंबर २०१५ को एक्यूरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तत्वाधान में करियर फेयर ‘जॉब एक्सपो-२०१५’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे करीब २० से ज्यादा कम्पनीज में ३० से ज्यादा कॉलेज के २००० से ज्यादा छात्रों का साक्षात्कार लेंगी.
एक्यूरेट की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्म ने बताया कि सभी कम्पनीज को मिलाकर करीब २०० रिक्त पदो के लिए साक्षात्कार होने है जिसमे देश भर के करीब ३० से ज्यादा संस्थानों के छात्र व छात्राएं भाग लेंगे.सुश्री पूनम शर्मा ने बताया कि इस करियर फेयर का उद्देश्य प्रोफेशनल एजुकेशनल कोर्सेज जैसे बी टेक, एम सी ए के विद्यार्थियों हो उनकी योग्यता, अपेक्छा एवं गुणों के अनुरूप उचित जॉब दिलाना है. सुश्री पूनम शर्मा ने बताया कि देश के इकनोमिक कंडीशंस धीरे धीरे सुधर रही है तथा आने वाले समय में बाजार में और भी जॉब आएंगे जिनको एक्यूरेट छात्रों तक पहुचता रहेगा.प्लेसमेंट विभाग कि तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि श्री वालिया व उनकी टीम एक्यूरेट के प्लेसमेंट में बहुत महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है.
एक्यूरेट संस्थान के निदेशक डा ए के चतुर्वेदी ने बताया कि समूचे ऐन सी आर के बी टेक, एम सी ए के छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है जहा २० से ज्यादा कम्पनिया में एक जगह पर अपना भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा. डा चतुर्वेदी ने बताया कि इस लेवल से होने वाला जॉब फेयर अपने आप में सबसे बड़ा जॉब फेयर है.
प्लेसमेंट हेड श्री वालिया ने बताया कि कोई भी छात्र किसी भी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय से हो वह करियर फेयर में अपने आप को पंजीकृत करा सकता है व मनचाहे मौके पा सकता है. श्री वालिया ने बताया कि करियर फेयर में आने वाली कंपनियों में , एक्सेंचर, निराला वर्ल्ड ,टी एम ऐन एसलिमिटेड, मिडास एस के बी लिमिटेड, सिनेट ग्लोबल प्रिज़्म पेमेंट्स सर्विसेज, एच सी एल आदि है जो विभिन्न पदो के लिए अलग अलग कोर्स जैसे , बी टेक, एम सी ए का साक्षात्कार लेंगी.
एक्यूरेट व अन्य कॉलेज के छात्रों में करियर फेयर को लेकर काफी उत्साह है एवं अपनी योग्यता के अनुरूप जॉब पाने हेतु छात्र छात्राएं अपने प्राध्यापको से अतिरिक्त क्लासेज भी ले रहे है.
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.