Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.
Life @ Accurate
एक्यूरेट में एकदिवसीय मार्केटिंग सेमिनार का आयोजन
आज दिनाक 1 अक्टूबर २०१६ को करंट ट्रेंड्स एंड प्रैक्टिस विषय पर मार्केटिंग सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे ऍम. बी. ए. व पी. जी. डी. एम. के करीब 25 छात्र व छात्राओं ने मार्केटिंग के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे. सेमिनार को चार विभागों में बंटा गया प्राम्भिक सेशन में संस्था की समूह निदेशिका, महानिदेशक, कार्यकारी निदेशक व सभी निदेशकों ने अपने विचार व्यक्त किये. छात्र व छात्राओं की स्पीच को दो हिस्सों में पूरा किया गया अंतिम सेशन में धन्यवाद् प्रस्त्वाना व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. प्रोफ प्रदीप वर्मा, प्रोफ विनय झा व प्रोफ फैज़ सिद्दकी को जज के रूप मर नियुक्त किया गया जिन्होंने वर्षा कुमारी को बेस्ट प्रेजेंटेशन के लिये प्रथम व सुभम जैन को द्वितीय व रूचि पोद्धार को तृतीय स्थान दिया प्रारम्भिक सेशन में समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्मा ने छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है छात्र व छात्राएं मार्किट में आने वाले परिवर्तन को समझते हुए उसके अनुरूप सही रणनीति का सुझाव प्रस्तुत कर रहे है. समूह निदेशिका ने कहा की आज की तारीख में कम्पटीशन इतना अधिक हो गया की हर कंपनी को मार्किट में बने रहने के लिये अधिक प्रयास करने पड़ते है कस्टमर के लिये बेहतर ऑफर देने होते है. उन्होंने रिलायंस जिओ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक कंपनी के ऑफर से बाकी कम्पनीज के ऊपर मूल्य काम करने का प्रेशर शुरू हो गया है व बाकि कम्पनीज भी अपनी मूल्यों को काम कर रहे है. महानिदेशक डा सरोज कुमार दत्ता ने कहा की पिछले एक दशक में मार्केटिंग के क्षेत्र में काफी मूलभूत परिवर्तन हुए है. उन्होंने कुछ कंपनियों का उदाहरण देते हुए कहा की आज कोई भी कस्टमर सिर्फ प्रोडक्ट नहीं खरीदता बल्कि ब्रांड खरीदता है. कार्यकारी निदेशक डा राजीव भरद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मार्केटिंग सेमिनार का उद्देश्य छात्र व छात्रों को वास्तविक समस्याओ से अवगत करना है. निदेशक डा प्रवीण पचोरी ने मार्केटिंग से सम्बंधित बहुत सारे दवेलोप्मेंट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा की भविष्य में मार्केटिंग की परिभाषा आज के दौर से एकदम भिन्न हॉग. डायरेक्टर एम. बी. ए. डा. एस. ऐन. सिंह ने बताया कि आज इन्टरनेट व मोबाइल के समय में मार्केटिंग की परिभाषा अलग हो गई है. आज कही से भी किसी भी प्रोडक्ट को चेक व बाई किया जा सकता है. सेमिनार कोऑर्डिनेटर प्रोफ रिपुदमन गौर ने बताया कि मार्केटिंग मिक्स पूर्ण रूप से बदल चूका है. पहले कोम्पनिएस प्रोडक्ट बनती थी आज ब्रांड. पहले कम्पनीज प्राइस अपने अनुसार निर्धारित करती थी जबकि आज मार्केट खुद प्राइस निर्धारित करता है. डिजिटल मार्केटिंग, एक मुख्य धारा के रूप में उभर के आया है. प्रथम तकनिकी सेशन में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमे से मुख्य रूप से पवनेश्वर दत्त ने डिजिटल मार्केटिंग, अंजू कार्की ने मोबाइल मार्केटिंग, मनीष झा ने नुरोमार्केटिंग, नेहा ने ब्रांडिंग व रूचि ने कस्टमर वैल्यू पर अपने विचार को प्रस्तुत किया. दुसरे तकनिकी सेशन में राधारानी ने डिजिटल मार्केटिन, सुरंजन ने अम्बुश मार्केटिंग, शुभम जैन ने वायरल मार्केटिंग शुभम गुप्ता ने मार्केटिंग एथिक्स पर अपने विचार व्यक्त किये. मार्केटिंग सेमिनार को संछेप में बताते हुए प्रोफ झा ने बताया की मोबाइल टेक्नोलॉजी व इनोवेशन ने मार्केटिंग की दशा व दिशा को बदल दिया है. आने वाले समय में प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूशन ड्रोन के जरिये होगा. सोशल मीडिया का इस्तेमाल अभी और अधिक मात्र में होना है.
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.
एक्यूरेट के पी जी डी एम के छात्रों ने किया दिल्ली दर्शन
Venue: Delhi
Address: New Delhi.
एक्यूरेट मे एम बी ए का ओरिएंटशन
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.
एक्यूरेट मे स्वतन्त्रता दिवस पर क्विज व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
छात्र सहीदों के बलिदान का मूल्य समझें- पूनम शर्मा
मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देशानुसार एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी प्लॉट संख्या ४९ नॉलेज पार्क ३ ग्रेटर नोएडा (यू पी),मे स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष मे 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न देशभक्ति के कार्यकर्मों का आयोजन हो रहा है। दिनांक 9 व 10 अगस्त को आज़ादी की लड़ाई पर आधारित प्रश्नो की एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे पी जी डी एम के छत्र छात्राओं के साथ साथ प्राध्यापक व अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। क्विज का संचालन क्विज मास्टर रिपुदमन गौड़ ने किया। उसके बाद स्वतन्त्रता पर आधारित विभिन्न मुद्दो पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे छत्र-छात्राओं ने अपने विचारो को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। एक्यूरेट की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्मा ने कहा कि जिस देश में चंद्रशेखर आजाद ,भगत सिंह, राजगुरू, सुभाष चन्द्र, खुदिराम बोस, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रान्तिकारी तथा गाँधी, कलाम जैसे देशभकत रहे हो उस देश को गुलाम कैसे रखा जा सकता है ।देशभक्तों के अति महत्वपूर्ण योगदान से 14 अगस्त की अर्धरात्री को अंग्रेजों के उत्पीड़न एवं अत्याचार से हमें आजादी प्राप्त हुई थी। ये आजादी अमूल्य है क्योंकि इस आजादी में हमारे असंख्य पूर्वजों का संघर्ष, त्याग तथा बलिदान समाहित है।
ये आजादी हमें उपहार में नही मिली है। वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद की गर्जना करते हुए अनेक वीर देशभक्त फांसी के फंदे पर झूल गए। 13 अप्रैल 1919 को जलियाँवाला हत्याकांड, वो रक्त रंजित भूमि आज भी देश-भक्त नर-नारियों के बलिदान की गवाही दे रही है। सुश्री पूनम शर्मा ने छत्रों से आव्हान किया की पूर्वजो द्वारा दिलाई गई आजादी का मूल्य समझे। समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझे तभी हम अपने पूर्वजो की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। उन्होने सभी छत्रों से आज़ादी शब्द को अपने भाव से व्यक्त करने को कहा जिसमे समाज से जुड़े कई मुद्दो पर छत्र व छात्राओं ने अपने भाव व्यक्त किए। मुख्य रूप से हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता भाव। महिलाओ की सुरक्षा व इज्ज़त तथा भ्रष्टाचार जैसे मुद्दो पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी के महानिदेशक डा सरोज कुमार दत्ता व कार्यकारी निदेशक डा राजीव भारद्वाज ने छात्रों को विभिन्न क्रांतकारियों के बारे मे व उनके योगदान को बताया। उन्होने कहा कि आज़ादी के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियाँ भी होती है। हम स्वतन्त्रता के उत्सव पर उन जिम्मेदारियों को भूल जाते है। देश के प्रति,समाज के प्रति व परिवार के प्रति हम अपनी जिम्मेदारियों को समझे व उनका निर्वहन करें।
आगामी दिवसो का कार्यक्रम निम्नवत रहेगा-
12 अगस्त – स्वतन्त्रता पर आधारित रंगोली व काला प्रतियोगिता
13 अगस्त- स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम
14 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
15 अगस्त- ध्वजारोहण व स्वतन्त्रता दिवस दौड़
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.
एक्यूरेट इंस्टीट्यूट मे देशभक्ति सप्ताह की शुरुआत
नॉलेज पार्क 3 स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट मे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्छ मे पूरे सप्ताह देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जैसा कि विदित है कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री माननीय श्री प्रकाश जावडेकर जी का आदेश है कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्र दिवस के उपलक्छ मे देश भक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाए। एक्यूरेट इंस्टीट्यूट के प्रबंधन तंत्र ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक का कार्यक्रम निर्देशित किया है। आज दिनांक 9 अगस्त को पी जी डी एम के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गानो को प्रस्तुत किया व देशभक्ति के गानो पर आधारित अंताक्षरी कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया। अंताक्षरी मे छात्र-छात्राओं के साथ साथ प्राध्यापकगणो ने भी बड़ –चड़ कर हिस्सा लिया व विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया। एक्यूरेट इंस्टीट्यूट के महानिदेशक डा सरोज कुमार दत्ता व कार्यकारी निदेशक डा राजीव भारद्वाज ने जालिया वाला बाग से संबन्धित त्रासदी का जिक्र किया। डा सरोज कुमार दत्ता ने बताया कि 13 अप्रैल 1919 को करीब 150 आधुनिक हथियारो से लेस फिरंगियों ने 1000 से अधिक मासूम निर्दोष व निहत्ते हिन्दुस्तानियो पर गोलियो कि बौछार कर दी। उन्होने हमारे पूर्वजो द्वारा दिये गए बलिदान कि महत्वता को समझाते हुए देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझने पर ज़ोर दिया। कार्यकारी निदेशक डा राजीव भारद्वाज ने जालिया वाला बाग कि घटना को बताते हुए कहा कि पूरा देश उन पूर्वजो के बलिदान का ऋणी है जिन्होने हमे स्वतंत्रा दिलाने हेतु अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। डा भारद्वाज ने कहा कि आज हम विकास कि दौड़ मे इस कदर विलुप्त हो गए है कि अपने भूतकाल मे हुए बलिदान और पूर्वजो पर हुए अत्याचार को लगभग भूल गए है। हमको इस बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए इससे पूर्वजो के सपने को साकार करने कि प्रेरणा मिलेगी . संस्था मे सायकालीन क्लाससेस की जगह आने वाले सप्ताह मे देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों को ही आयोजित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम मे सभी प्राध्यापक, अनुशाशन अधिकारी, प्लेसमेंट अध्यक्ष व अन्य गड्मान्य व्यक्ति मोजूद थे.
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.
एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी मे स्पोर्ट्स डे का आयोजन
खेलो से मिलती है अनुषाशन, टीम भावना, लीडरशिप, व धनात्मक प्रतिस्पर्धा कि सीख – पूनम शर्मा
नॉलेज पार्क 3 स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी के तत्वाधान मे पी जी डी एम के छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। स्पोर्ट्स मे छात्र-छात्राओं ने शतरंज, केरम, खो-खो जैसे खेलो मे बड़ -चड़ कर हिस्सा लिया। एक्यूरेट की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्मा ने कहा की आज प्रतियोगिता का युग है। हर क्षेत्र में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ता है। इस मुकाबले में खरा उतरने के लिये चाहिये तेज बुद्धि और कठोर परिश्रम! स्वास्थ्य अच्छा होने पर ही परिश्रम करना सम्भव है। यह तो सभी जानते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जिस तरह जीने के लिये भोजन पानी की जरूरत है उसी तरह स्वस्थ रहने के लिये खेल एवं व्यायाम बहुत जरूरी है। उन्होने खेल को प्रबंधन छेत्र से जोड़ते हुए कहा कि खेलो से आप अनुषाशन, टीम भावना, लीडरशिप, व धनात्मक प्रतिस्पर्धा भी सीखते हो। महानिदेशक डा सरोज कुमार दत्ता ने कहा कि खेल आपको केवल शारीरिक शक्ति ही प्रदान नहीं करता है बल्कि मानसिक रूप से द्रण भी बनाता है। संस्था के कार्यकारी निदेशक डा राजीव भारद्वाज ने छत्रों को विभिन्न खेलो मे बदचड़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित भी किया। प्रोफ रिपुदमन गौड़ ने छात्र- छात्राओं को खेल भावना को सर्वोपर्य रखने को कहा। उन्होने कहा कि कई बार आप जीतते है और कई बार हार को भी स्वीकारना पड़ता है। हर को स्वीकारना व अपने आपको जीतने के लिए तयार करना ही स्पोर्ट्समेनशिप है। शतरंज के मैच मे पी जी डी एम कि नेहा, रूपक, श्यांनारायन, विमल व विमित ने हिस्सा लिया जिसमे से रूपक प्रतिस्पर्धा मे विजयी रहे। केरम प्रतियोगिता मे युसुफ, आरिफ, अंजु प्रिया, विकास, ललबहादुर, शुभाम एवं मोहित ने हिस्सा लिया जिसमे से युसुफ व आरिफ कि टीम विजयी रही अन्य प्रतिस्पर्धाओं मे बेड्मिंटिन, खो खो व स्नूकर रहे जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.
एक्यूरेट में करियर फेयर ‘जॉब एक्सपो -२०१५’
आगामी दिनांक ३० नवंबर २०१५ को एक्यूरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तत्वाधान में करियर फेयर ‘जॉब एक्सपो-२०१५’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे करीब २० से ज्यादा कम्पनीज में ३० से ज्यादा कॉलेज के २००० से ज्यादा छात्रों का साक्षात्कार लेंगी.
एक्यूरेट की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्म ने बताया कि सभी कम्पनीज को मिलाकर करीब २०० रिक्त पदो के लिए साक्षात्कार होने है जिसमे देश भर के करीब ३० से ज्यादा संस्थानों के छात्र व छात्राएं भाग लेंगे.सुश्री पूनम शर्मा ने बताया कि इस करियर फेयर का उद्देश्य प्रोफेशनल एजुकेशनल कोर्सेज जैसे बी टेक, एम सी ए के विद्यार्थियों हो उनकी योग्यता, अपेक्छा एवं गुणों के अनुरूप उचित जॉब दिलाना है. सुश्री पूनम शर्मा ने बताया कि देश के इकनोमिक कंडीशंस धीरे धीरे सुधर रही है तथा आने वाले समय में बाजार में और भी जॉब आएंगे जिनको एक्यूरेट छात्रों तक पहुचता रहेगा.प्लेसमेंट विभाग कि तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि श्री वालिया व उनकी टीम एक्यूरेट के प्लेसमेंट में बहुत महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है.
एक्यूरेट संस्थान के निदेशक डा ए के चतुर्वेदी ने बताया कि समूचे ऐन सी आर के बी टेक, एम सी ए के छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है जहा २० से ज्यादा कम्पनिया में एक जगह पर अपना भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा. डा चतुर्वेदी ने बताया कि इस लेवल से होने वाला जॉब फेयर अपने आप में सबसे बड़ा जॉब फेयर है.
प्लेसमेंट हेड श्री वालिया ने बताया कि कोई भी छात्र किसी भी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय से हो वह करियर फेयर में अपने आप को पंजीकृत करा सकता है व मनचाहे मौके पा सकता है. श्री वालिया ने बताया कि करियर फेयर में आने वाली कंपनियों में , एक्सेंचर, निराला वर्ल्ड ,टी एम ऐन एसलिमिटेड, मिडास एस के बी लिमिटेड, सिनेट ग्लोबल प्रिज़्म पेमेंट्स सर्विसेज, एच सी एल आदि है जो विभिन्न पदो के लिए अलग अलग कोर्स जैसे , बी टेक, एम सी ए का साक्षात्कार लेंगी.
एक्यूरेट व अन्य कॉलेज के छात्रों में करियर फेयर को लेकर काफी उत्साह है एवं अपनी योग्यता के अनुरूप जॉब पाने हेतु छात्र छात्राएं अपने प्राध्यापको से अतिरिक्त क्लासेज भी ले रहे है.
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.