"एक्यूरेट कालेज में हुआ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ध्वजारोहण "
भारतवर्ष के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर एक्यूरेट कालेज समूह में छात्रों और प्राध्यापकों ने मिलकर भव्य ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगीत गाये और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टेक्नोलॉजिकल समृद्धि के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों ने संकल्प लिया। ध्वजारोहण कालेज के डायरेक्टर डा योगेश भोमिया तथा डा सुनील मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अतिथि संत प्रवर मानस मर्मज्ञ आदरणीय राजीव गुरू जी ने छात्रों को राष्ट्र में युवा इंजीनियर्स के योगदान के बारे में बताया। और कहा कि भारत एक युवा प्रधान देश है। अगर युवा इंजीनियर ये कमान संभाल लें तो भारत शीघ्र ही विकसित राष्ट्र बनने को तैयार है।।
- Accurate Group of Institutions