विश्व की जानी मानी संस्था ऍफ़ डब्लू ए (फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडेमिक्स) दवारा एक्यूरेट को बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज इन नार्थ इंडिया के लिए पुरस्कृत किया गया । यह पुरस्कार संस्था दवारा आठवे नेशनल एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड्स 2017 के ऍफ़ डब्लू ए नेशनल कॉन्क्लेव 2017 के आयोजन में दिया गया । कॉन्क्लेव का आयोजन सिनर्जाइसिंग एकेडेमिया इंडस्ट्री टोवॉर्डस स्किलिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया शीर्षक के तहत किया गया । नई दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में आयोजित कार्यक्रम को “बिज़नेस वर्ल्ड” और “दा एजुकेशन पोस्ट” ने संयुक्त रूप से प्रायोजित किया ।
एक्यूरेट के डायरेक्टर डॉ. संजीव चतुर्वेदी और एडमिशन डायरेक्टर डॉ. संदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार संस्था के लिए ग्रहण किया । इस पुरस्कार को बिज़नेस वर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन श्री अनुराग बत्रा एवं दा एजुकेशन पोस्ट के एडिटर इन चीफ ने एक्यूरेट ग्रुप को प्रदान किया । इस पुरस्कार को विभिन्न कॉलेज के दवारा प्रदान शिक्षा की गुणवत्ता , शिक्षकों का शिक्षा जगत में योगदान, एवं विधार्थियों की शिक्षा के प्रति संतुस्ती जैसे मानकों के आधार पर दिया गया ।
एक्यूरेट संस्थान उत्तर भारत में अपनी इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए विध्यार्थियोंकी महत्वपूर्ण पसंद बना रहा है । प्रति वर्ष संस्थान को इस तरह के कई पुरस्कार प्राप्त होते रहते हैं । इस वर्ष संस्थान के छात्र दवारा यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपना स्थान बनाने के कारन भी मूलरूप से चर्चा का विषय बना रहा है । दिल्ली ऐन सी आर में शिक्षा की नमाम जरूरतों को पूरा करता हुआ और उन्नति के पथ पर अग्रसर संस्थान ने अपनी एक नयी पहचान बनायीं है ।
पुरस्कार के लिए संस्थान की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्मा ने इसे पूरी तरह शिक्षकों एवं विधार्थियों को समर्पित कर दिया । उनके अनुसार संस्थान की पहचान शिक्षक एवं विधार्थियों के कठिन परिश्रम के कारन ही बानी है और इसके लिए वो अपने हृदय से धन्यवाद करती हैं ।
Venue: Le Meridien hotel Delhi
Address: Windsor Place, New Delhi 110001