हर वर्ष की भाति दिंनॉक 15-16 फरबरी 2017 का एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में दो दिवसीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया । इस स्पर्धा मे पांचो वर्षो के छात्रों एव छात्राओं ने अनेक प्रकार के खेलों से भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिता मे फुटबाल बालीबाल, बास्केट बाल, क्रिकेट, कबडडी, खो-खो एवं टी टी जैसे खेलों का आयोजन किया गया । संस्था की भिन्न भिन्न टीमों ने खेलों का आनन्द उठाया। दर्शक दीर्घा मे बैठे हुये सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने प्रतियोगियों का हौंसला बढाया । कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के निर्देशक प्रो0 देवल कुमार राजवंशी ने किया। उनके साथ अन्य विभागो के निर्देशक भी उपस्थित थे। कार्यकारी निर्देशक ने अपने उदबोधन मे कहा की आज के दौर मे जहाँ युवा खेलो के नाम पर केवल स्मार्ट फोन पर अंगूठा चलाना पसंद करते है वहाँ इस प्रकार के शारीरिक क्रिया कलापों से छात्रों के शरीर, मन एव मस्तिष्क स्वस्थ रहते है, और युवा उन्नति कं मार्ग पर अग्रसर होते है।
Venue: Campus
Address: Accurate Institute Of Architecture And Planning, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.