खेलो से मिलती है अनुषाशन, टीम भावना, लीडरशिप, व धनात्मक प्रतिस्पर्धा कि सीख – पूनम शर्मा
नॉलेज पार्क 3 स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी के तत्वाधान मे पी जी डी एम के छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। स्पोर्ट्स मे छात्र-छात्राओं ने शतरंज, केरम, खो-खो जैसे खेलो मे बड़ -चड़ कर हिस्सा लिया। एक्यूरेट की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्मा ने कहा की आज प्रतियोगिता का युग है। हर क्षेत्र में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ता है। इस मुकाबले में खरा उतरने के लिये चाहिये तेज बुद्धि और कठोर परिश्रम! स्वास्थ्य अच्छा होने पर ही परिश्रम करना सम्भव है। यह तो सभी जानते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जिस तरह जीने के लिये भोजन पानी की जरूरत है उसी तरह स्वस्थ रहने के लिये खेल एवं व्यायाम बहुत जरूरी है। उन्होने खेल को प्रबंधन छेत्र से जोड़ते हुए कहा कि खेलो से आप अनुषाशन, टीम भावना, लीडरशिप, व धनात्मक प्रतिस्पर्धा भी सीखते हो। महानिदेशक डा सरोज कुमार दत्ता ने कहा कि खेल आपको केवल शारीरिक शक्ति ही प्रदान नहीं करता है बल्कि मानसिक रूप से द्रण भी बनाता है। संस्था के कार्यकारी निदेशक डा राजीव भारद्वाज ने छत्रों को विभिन्न खेलो मे बदचड़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित भी किया। प्रोफ रिपुदमन गौड़ ने छात्र- छात्राओं को खेल भावना को सर्वोपर्य रखने को कहा। उन्होने कहा कि कई बार आप जीतते है और कई बार हार को भी स्वीकारना पड़ता है। हर को स्वीकारना व अपने आपको जीतने के लिए तयार करना ही स्पोर्ट्समेनशिप है। शतरंज के मैच मे पी जी डी एम कि नेहा, रूपक, श्यांनारायन, विमल व विमित ने हिस्सा लिया जिसमे से रूपक प्रतिस्पर्धा मे विजयी रहे। केरम प्रतियोगिता मे युसुफ, आरिफ, अंजु प्रिया, विकास, ललबहादुर, शुभाम एवं मोहित ने हिस्सा लिया जिसमे से युसुफ व आरिफ कि टीम विजयी रही अन्य प्रतिस्पर्धाओं मे बेड्मिंटिन, खो खो व स्नूकर रहे जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
Venue: Campus
Address: Accurate Group of Institutions, 49, Knowledge Park-III, Greater Noida, (U.P.), 201306.